दुनिया की महाशक्ति अमेरिका कोरोना वायरस के आग दम तोड़ती नजर आ रही है। वहां की सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा सोमवार रात 81000 को भी पार कर गया। बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत 29 फरवरी को सीअटल में हुई थी। इसके बाद अगले ढाई महीने के भीतर यह आंकड़ा 81000 हजार को पार कर गया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के चलते हुई कुल मौतों में अमेरिका की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से भी ज्यादा है।
कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में मंगलवार सुबह तक 81,795 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अमेरिका में अब तक 1,385,834 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 1,041,814 एक्टिव केस हैं। इस देश में 16,484 लोग अभी भी गंभीर स्थिति में अस्पतालों में भर्ती हैं। हालांकि 262,225 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस के चलते अब तक 27000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं न्यूजर्सी में 9,341 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका से यूरोप का रुख करें तो यहां अभी हालात काबू से बाहर दिख रहे हैं। यूरोप में सबसे खराब हालात ब्रिटेन के हैं। यहां पर अब तक कोरोना के 223,060 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 190,651 मामले एक्टिव केसेस के हैं। वहीं 1,559 लोग अस्पतालों में जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे हैं। यहां अब तक 32,065 लोगों की मौत हो चुकी है। जो कि यूरोप में सर्वाधिक है। इसके बाद पिछले दो महीने से यूरोप में सबसे आगे चल रहे इटली का है। यहां पर भी 30,739 मौतें हो चुकी हैं। इटली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 219,814 पहुंच गई है, वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 82,488 है। इसके बाद सबसे ज्यादा 26,744 मौतें स्पेन में हुई हैं। वहीं फ्रांस में अब तक 26,643 लोग इस घातक वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारत में भी बढ़े कोरोना के मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1559 लोग ठीक भी हुए हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 67,152 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 20917 लोग ठीक हो चुके हैं और 44029 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब रिकवरी रेट अब 31.15 प्रतिशत हो चुका है।