दुनिया भर में आतंक का पर्याय बन चुका कोरोना वायरस अमेरिका के लिए नासूर बन चुका है। अमेरिका में एक बार फिर 24 घंटों के भीतर 1400 से ज्यादा लोगों की जान गई है। जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में शनिवार से लेकर अब तक 1435 लोगों की मौत हो गई है। इन्हें मिलाकर अब तक अमेरिका में 67000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। वहीं दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 244,773 लोगों की जान चली गई है।
कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने वाले वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 1,160,774 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 67,444 लोग इस घातक बीमारी के चलते जान गंवा चुके हैं। जबकि 16,475 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क शहर है। यहां पर कोरोना के चलते 24,368 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 319,213 लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो अब तक 3,483,935 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 244,773 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा 28,710 मौतें इटली में हुई हैं। वहीं ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 28,131 पर पहुंच चुका है। इसके अलावा स्पेन में 25,100 और फ्रांस में 24,760 लोगों की मौत हुई है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन