घातक कोरोना वायरस दुनिया भर में कोहराम मचा रहा है। लेकिन कोरोना ने मौत का जो तांडव अमेरिका में किया है वह दुनिया के किसी भी कोने में नहीं है। अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 80 हजार को पार कर गया है। इसके बाद भी मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका की जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1,568 लोगों की जान चली गई है। दूसरी ओर दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 41 लाख के पार कर गई है। वहीं अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से 2 लाख 80 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े मुहैया कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में रविवार सुबह तक कोरोना के चलते मौत का आंकड़ा 80,037 पहुंच गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 1,347,309 पर पहुंच गई है। यहां पर 16,816 लोग कोरोना वायरस के चलते गंभीर रूप से बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। यहां कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1,029,194 है। हालांकि 238,078 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे घातक असर न्यूयॉर्क पर पड़ा है। यहां पर अब तक 26,771 लोगों की मौत इस घातक बीमारी के चलते हो चुकी है। वहीं अब तक 343,409 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यहां गंभीर मरीजों की संख्या 17,653 है। इसके अलावा न्यूजर्सी में 9,118 लोगों की मौत हो चुकी है। मेसाच्यूसेट्स में 4,840 लोग इस घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो दुनिया भर में अब तक 280,432 लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक 4,100,788 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय एक्टिव् मामलों की संख्या 2,378,878 है। अब तक ब्रिटेन में 31,587 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इटली में मौत का आंकड़ा 30,395 पर पहुंच गया है। इसके अलावा स्पेन में 26,478 लोग और फ्रांस में 26,310 लोग मारे गए हैं। रूस में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां अब तक 198,676 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
भारत में आंकड़े 62000 के पार
देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को 62,000 के आंकड़े को पार कर गई जबकि महामारी के कारण मरने वालों की संख्या भी 2,000 से ज्यादा हो गई है। राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आ रहे सैकड़ों मामलों और वैश्विक स्तर पर लॉकडाउन में ढील देने वाली अर्थव्यवस्थाओं में संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। भारत सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिये चलाए गए व्यापक अभियान के बीच विदेश से सात मई को केरल लौटे दो लोगों के संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ रही हैं। ये दोनों लोग दुबई और अबुधाबी से अलग-अलग उड़ानों से भारत आए थे।