Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Coronavirus: अमेरिका में मौत का आंकड़ा 1000 के पार, चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा मामले

Coronavirus: अमेरिका में मौत का आंकड़ा 1000 के पार, चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा मामले

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 21,295 हो गई है। सबसे ज्यादा मौत इटली में 7,503 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 74,386 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 9,326 लोग ठीक हो गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 26, 2020 10:06 IST
Coronavirus Death Toll, Coronavirus, Death Toll
Coronavirus Death Toll

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 21,295 हो गई है। कोरोना वायरस से प्रभावितों का आंकड़ा प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार (26 मार्च 2020) को सुबह 10 बजे तक विश्व के 198 देशों में 4,71,417 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,14,642 लोग ठीक हो चुके हैं। ​कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में 7,503 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 74,386 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 9,362 लोग ठीक हो गए हैं।

इटली के बाद यूएसए में तेजी से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में दोगुने केस सामने आए हैं। यूएसए में मौत का आंकड़ा 1 हजार पार कर गया है।, अबतक यूएस में 1,032 लोगों की मौत चुकी है। अबतक 68,421​ कोरोना पॉजिटिव केसों की अबतक पुष्टि हो चुकी है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में 210 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत के राज्यों में कोरोना केसों की जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। इटली में अभी तक 7,503 मौत हो चुकी हैं, जबकि अभी तक 74,386 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 5,210 नए केस सामने आए हैं। जबकि 683 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई है। जबकि चीन अबतक 81,285 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए है और अभी तक 3,287 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 67 नए मामले सामने आए हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement