न्यूयॉर्क: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, अमेरिका में रविवार को कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 54 लाख से अधिक हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट से जानकारी मिली कि, सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में संक्रमण के मामले की संख्या बढ़कर 5,400,180 हो गई है, वहीं देश में इससे होने वाली मौतों की संख्या 169,955 तक पहुंच गई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में 622,427 मामले सामने आए हैं, इसके बाद फ्लोरिडा में 573,416 मामले, टेक्सास में 554,826 मामले और न्यूयॉर्क में 425,508 मामले सामने आए हैं। सीएसएसई के अनुसार, 180,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में जॉर्जिया, इलिनोइस, एरिजोना और न्यू जर्सी शामिल हैं।
अब तक संक्रमण के मामलों और मौत दोनों क्षेत्रों में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित राष्ट्र बना हुआ है।