Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में Covid-19 से दैनिक मौत का आंकड़ा 3,000 के पार, 9/11 से भी ज्यादा

अमेरिका में Covid-19 से दैनिक मौत का आंकड़ा 3,000 के पार, 9/11 से भी ज्यादा

अमेरिका में बुधवार को कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,124 लोगों की मौत हुई। मौत का यह आंकड़ा अमेरिका के इतिहास में एक दिन में डी डे या 9/11 हमले में मरने वालों की संख्या से पार चला गया।

Reported by: Bhasha
Published on: December 11, 2020 11:40 IST
अमेरिका में Covid-19 से...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE अमेरिका में Covid-19 से दैनिक मौत का आंकड़ा 3,000 के पार, 9/11 से भी ज्यादा

मिशन (अमेरिका): अमेरिका में बुधवार को कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,124 लोगों की मौत हुई। मौत का यह आंकड़ा अमेरिका के इतिहास में एक दिन में डी डे या 9/11 हमले में मरने वालों की संख्या से पार चला गया। वहीं पांच दिन की अवधि में 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 106,000 से ज्यादा लोग अस्पताल में हैं। कोविड-19 महामारी संकट ने देश के स्वास्थ्य केंद्रों को एकदम आपात स्थिति में लाकर रख दिया है और स्वास्थ्य कर्मियों समेत अस्पताल के अन्य कर्मचारी काम कर के थक चुके हैं।

इस महामारी की वजह से अब तक 290,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.55 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया कि बुधवार को 3,124 लोगों की मौत हुई जो कि अब तक दैनिक मौतों के आंकड़ों में से सबसे ज्यादा है। इससे पहले 15 अप्रैल को रिकॉर्ड 2,603 लोगों की मौत हुई थी। कोविड-19 से बुधवार को मृतकों की संख्या द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नोर्मेंडी पर हुए हमले में मारे गए लोगों के आंकड़े को भी पार कर गई । इसे डि डे भी कहा जाता है। उस दिन 2,500 अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई थी।

वहीं 11 सितंबर, 2001 के हमले में 2,977 लोगों की मौत हुई थी। मौतों का यह आंकड़ा ऐसे समय में रिकॉर्ड छू रहा है जब अमेरिकी सरकार परामर्श पैनल ने बृहस्पतिवार को फाइजर के कोविड-19 टीके को व्यापक स्तर पर इस्तेमाल करने की वकालत की है। हालांकि इसका इस्तेमाल इस बात पर निर्भर करता है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए), पैनल की सिफारिशों पर कितनी जल्दी हस्ताक्षर करता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement