दुनिया भर में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस अमेरिका के लिए सबसे घातक साबित हुआ है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 40000 के पार पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अब तक 40,555 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका में अब तक 7.63 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो कोरोना वायरस अब तक 24 लाख लोगों को प्रभावित कर चुका है। दुनिया में भर में अब तक 165,058 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।
कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस दिनों दिन घातक स्वरूप ले रहा है। यहां अब तक 763,836 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 40,555 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 13,566 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। अमेरिका का सबसे बड़ा शहर न्यूयॉर्क इस बीमारी के सामने दम तोड़ता नजर आ रहा है। अकेले इसी शहर में 18,298 लोग घातक कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं। वहीं 247,215 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस अब तक 2,406,905 लोगों को संक्रमित कर चुका है। वहीं 165,058 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाहर सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां 23,660 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्पेन में 20,453 लोग और फ्रांस में 19,718 लोग दम तोड़ चुके हैं। यूके में भी मौत का आंकड़ा 16,060 पर पहुंच गया है।