Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर सभी विकल्पों को रखा है खुला

ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर सभी विकल्पों को रखा है खुला

उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल आईसीबीएम का परीक्षण कर अंतरराष्ट्रीय मापदंडों की अवहेलना किए जाने के बाद अमेरिका ने कहा है कि...

Edited by: India TV News Desk
Published : August 01, 2017 11:22 IST
white house- India TV Hindi
white house

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल आईसीबीएम का परीक्षण कर अंतरराष्ट्रीय मापदंडों की अवहेलना किए जाने के बाद अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर सभी विकल्प खुले रखे हैं। बहरहाल, व्हाइट हाउस ने यह भी कहा है कि राष्ट्रपति इन विकल्पों को सार्वजनिक नहीं करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति किसी भी विकल्प को सार्वजनिक नहीं करेंगे लेकिन सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। (मैक्सिको के राष्ट्रपति ने ट्रंप से फोन पर बातचीत से किया इनकार)

उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक और आईसीबीएम का परीक्षण किया था। हथियार विशेषज्ञों का कहना है कि यह मिसाइल न्यूयॉर्क तक पहुंच सकती है, जो अमेरिकी सुरक्षा को एक बड़ा खतरा है। उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में शक्ति प्रदर्शन के लिए अमेरिकी बमवर्षकों ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी। रविवार को अमेरिकी बलों ने सफलतापूर्वक एक मिसाइल अवरोधक प्रणाली का परीक्षण भी किया। अमेरिका को लगता है कि वह इस प्रणाली को कोरियाई प्रायद्वीप में तैनात करेगा।

सप्ताहांत में ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ चीन की कुछ न कर पाने की असर्मथता को लेकर गुस्सा भी जाहिर किया था। बहरहाल पेंटागन के अनुसार, रक्षा विभाग अमेरिका तथा उसके सहयोगियों की रक्षा करने और उार कोरिया के किसी भी उकसावे वाले आचरण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पेंटागन ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा आईसीबीएम का प्रक्षेपण किए जाने के कुछ ही घंटे बाद अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेना ने पांच संयुक्त सैन्य अभ्यास किए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement