Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप नीति से खफा कंजरवेटिव स्तंभकार का रिपब्लिकन पार्टी से किनारा

ट्रंप नीति से खफा कंजरवेटिव स्तंभकार का रिपब्लिकन पार्टी से किनारा

अमेरिका में प्रभावशाली कंजरवेटिव स्तंभकार जॉर्ज विल ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की ध्रुवीकरण आधारित प्रचार अभियान की वजह से रिपब्लिकन पार्टी से अलग हो रहे हैं तथा उन्होंने दूसरों रिपब्लिकन लोगों का भी आह्वान किया कि वे भी यही रास्ता अपनाएं।

India TV News Desk
Updated : June 26, 2016 12:07 IST
trump- India TV Hindi
trump

वाशिंगटन: अमेरिका में प्रभावशाली कंजरवेटिव स्तंभकार जॉर्ज विल ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की ध्रुवीकरण आधारित प्रचार अभियान की वजह से रिपब्लिकन पार्टी से अलग हो रहे हैं तथा उन्होंने दूसरों रिपब्लिकन लोगों का भी आह्वान किया कि वे भी यही रास्ता अपनाएं। पीजे मीडिया समाचार वेबसाइट के अनुसार वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार विल ने कहा, यह मेरी पार्टी नहीं है।

पुलित्जर पुरस्कार विजेता ने फैडरलिस्ट सोसायटी के कार्यक्रम में अपने संबोधन के बाद कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्रंप की हार हो। विल ने कहा कि उन्होंने इस महीने अपना मतदाता पंजीकरण को रिपिब्लकन से बदलकर गैरसंबद्ध करा दिया। कार्यक्रम के दौरान विल ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व वाले कांग्रेस से बिना विपक्ष के ट्रंप का राष्ट्रपति बनना हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति बनने के मुकाबले खराब होगा। इस सप्ताह अपने एक स्तंभ में विल ने रिपब्लिकन पार्टी के लोगों को आग्रह किया कि वे ट्रंप का समर्थन नहीं करें और पार्टी को बचाएं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement