बोगोटा: कोलंबिया के दक्षिणी इलाके में एक बड़ा मडस्लाइड हुआ जिसमें 193 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है। भारी बारिश के बाद कोलंबिया के पुटुमायो प्रोविंस के मोकोवा में यह प्राकृतिक आपदा आई जिसमें कीचड़ से भरे बाढ़ के पानी ने कहर ला दी। इस आपदा में जान-माल की भारी क्षति हुई है।
- फेसबुक पर महिला ने लगाया गलत आरोप, 3.2 करोड़ रुपये का जुर्माना
- बांग्लादेश: सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकानों पर मारा छापा, 3 आतंकी ढेर
बारिश से नदियों में आई बाढ़ से कई घर, पुल, वाहन और पेड़ बह गए। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन और बाढ़ के चलते दक्षिणी कोलंबिया के मोकोआ शहर में कीचड़ का ढेर लग गया। पुटुमायो प्रांत में बड़ी संख्या में लोग लापता हो गए हैं। सेना के एक अधिकारी का कहना है कि मुख्य अस्पताल में इतनी भीड़ हो गई है कि उन्हें संभालने में दिक्कत हो रही है।
राष्ट्रपति ने देश में इमरजेंसी की स्थिति की घोषणा कर दी है। इलाके में राहत और बचाव के काम में सेना व नेशनल फायर सर्विस लगी हुई है। हर जगह कीचड़ होने, बिजली और पानी सप्लाई ठप होने से बचाव काम में बाधा पहुंच रही है। लोकल हॉस्पिटल की भी हालत खराब है।