Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. वेनेजुएला: तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लगातार तीसरे दिन भी भड़की हिंसा

वेनेजुएला: तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लगातार तीसरे दिन भी भड़की हिंसा

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता में बनाए रखने की खातिर उठाए गए कदमों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में लगातार तीसरे दिन हिंसा भड़क उठी।

Bhasha
Published : April 07, 2017 12:50 IST
VENEZUA- India TV Hindi
VENEZUA

काराकास: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता में बनाए रखने की खातिर उठाए गए कदमों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में लगातार तीसरे दिन हिंसा भड़क उठी। अब और तानाशाही नहीं का नारा लगा रहे विपक्षी प्रदर्शनकारियों ने नेशनल गार्ड रॉयट पुलिस पर कल पथराव किया। पुलिस उन्हें मार्च करने से रोक रही थी।

ये भी पढ़े

पुलिस ने जवाब में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी के फव्वारे छोड़े जिससे आठ लेन के राजमार्ग पर उथल-पुथल मच गई आौर वहां पर मौजूद करीब 10,000 प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा नाकेबंदी को तोड़ने की कोशिश की।

मौके पर मौजूद एएफपी संवाददाता ने बताया कि दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हो गये और कम से कम छह को गिरफ्तार कर लिया गया। राजनीतिक संकट से घिरे वेनेजुएला में मंगलवार और बुधवार को हुये हिंसक प्रदर्शन में भी सैंकड़ों प्रदर्शनकारी घायल हो गये थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement