Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. CIA ने दी पश्चिमी देशों में IS की ओर से हमलों की चेतावनी

CIA ने दी पश्चिमी देशों में IS की ओर से हमलों की चेतावनी

अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) ने पश्चिमी देशों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की ओर से हमलों की चेतावनी दी है।

India TV News Desk
Updated : June 18, 2016 7:23 IST
जॉन ब्रेनन - India TV Hindi
जॉन ब्रेनन

वाशिंगटन: अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) ने पश्चिमी देशों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की ओर से हमलों की चेतावनी दी है। CIA के निदेशक जॉन ब्रेनन ने अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के एक समलैंगिक नाइटक्लब में पिछले दिनों गोलीबारी करने वाले का संबंध IS से सीधे तौर पर नहीं होने की पुष्टि की। साथ में उन्होंने चेताया कि IS पश्चिमी देशों में और हमलों को अंजाम देने की ताक में है, जिसके लिए वह हमलावरों को प्रशिक्षित भी कर रहा है।

ब्रेनन ने गुरुवार को खुफिया सूचना पर सीनेट की प्रवर समिति को बताया कि IS पश्चिमी देशों में घुसपैठ की कोशिश कर सकता है। उन्होंने कहा, "IS के पश्चिमी लड़ाकों की अच्छी खासी संख्या है, जो पश्चिम में हमलों को अंजाम दे सकते हैं।" उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, IS के खिलाफ संघर्ष और वित्तीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के बाद भी हम इसकी आतंक फैलाने की क्षमता और वैश्विक पहुंच को कम नहीं कर सके हैं।"

ब्रेनन के अनुसार, हालांकि IS के हाथ से इराक और सीरिया में एक बड़ा हिस्सा निकल गया है, पर इसके पास अब भी 18,000 से 22,000 लड़ाके हैं और लीबिया में इसकी इकाई 'संभवत: सबसे विकसित और खतरनाक' है। उन्होंने कांग्रेस को बताया कि IS के लीबिया में 5,000 से 8,000 लड़ाके हैं, जबकि नाइजीरिया में 7,000 और मिस्र, अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान में सैकड़ों लड़ाके हैं।

ऑरलैंडो गोलीबारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमलावर का संबंध सीधे तौर पर IS से नहीं था, फिर भी इस तरह के 'एकल हमलावर' खुफिया तंत्र के लिए बड़ी चुनौती हो सकते हैं, जो भले ही आतंकवादी गिरोहों से सीधे तौर पर नहीं जुड़े होते हैं, पर उनसे प्रेरित होते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement