रिचमॉन्ड: अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद हो रहे प्रदर्शन कई जगह बेकाबू होते जा रहे हैं। देश के वर्जीनिया प्रांत में स्थित रिचमंड शहर में प्रदर्शनकारियों ने क्रिस्टोफर कोलंबस की प्रतिमा तोड़ दी। इसके बाद उन्होंने कोलंबस की प्रतिमा में आग लगा दी तथा फिर उसे एक झील में फेंक दिया। खबरों के मुताबिक, उग्र प्रदर्शनकारी शहर के बायर्ड पार्क में एकत्रित हुए और उसके 2 घंटे से भी कम समय बाद कोलंबस की बरसों पुरानी प्रतिमा को उखाड़ फेंका।
पार्क में मौजूद नहीं थी पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार रात करीब 08:30 बजे प्रतिमा को कई रस्सियों की मदद से उखाड़ दिया और उसकी जगह स्प्रे से लिख दिया, ‘कोलंबस नसंहार का प्रतीक’ है। इसके बाद इसे फूंक दिया गया और फिर पार्क में स्थित एक झील में फेंक दिया गया। रिचमंड टाइम्स-डिस्पैच की खबर के मुताबिक पार्क में पुलिस मौजूद नहीं थी लेकिन इस घटना के बाद पुलिस के एक हेलीकॉप्टर को इलाके का चक्कर लगाते हुए देखा गया।
फ्लॉयड को दी गई अंतिम विदाई
बता दें कि रिचमंड में दिसबंर 1927 में कोलंबस की प्रतिमा लगाई गई थी और यह क्रिस्टोफर कोलंबस की पहली प्रतिमा थी। इस बीच दक्षिणी अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड का अंतिम संस्कार किया गया, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय बिताया था। सैकड़ों लोग मंगलवार को फ्लॉयड को अंतिम अलविदा कहने आए। मिनियापोलिस और नॉर्थ कैरोलिना में भी फ्लॉयड के लिए भी प्रार्थनाएं आयोजित की गई थीं।