वॉशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि चीन की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट ऐंड रोड’ परियोजना काफी महत्वपूर्ण है और इससे स्थानीय तालमेल को बढ़ावा मिल सकता है, लेकिन इससे अन्य देशों के लिए ऋण का बोझ नहीं संभाल पाने का जोखिम भी बढ़ता है। IMF के प्रवक्ता गैरी राइस ने चीन की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में कहा कि इसमें संभावनाओं के साथ ही आशंकाएं भी अंतर्निहित हैं। राइस की बात से उन देशों को टेंशन हो सकती है जिनके यहां चीन भारी-भरकम निवेश कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘बेल्ट ऐंड रोड परियोजना काफी महत्वपूर्ण पहल है और हमें लगता है कि इससे व्यापार, निवेश और वित्तपोषण समेत अन्य क्षेत्रों में क्षेत्रीय भागीदारी को बढ़ावा मिल सकता है। यह आधारभूत संरचना, देशों के आपसी संपर्क आदि में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है जिससे व्यापार एवं वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन इसके साथ ही इस तरह की अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की तरह इसमें भी जोखिम बढ़ सकते हैं। इन जोखिमों में अन्य देशों के लिए ऋण का भार संभाले जाने की क्षमता से अधिक हो जाना शामिल है। इसके अलावा चीन के लिए भी ऋण जोखिम समेत अन्य जोखिम पैदा हो सकते हैं।’
राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अत: महत्वपूर्ण संतुलन कायम करना है। निश्चित ही हमें संभावनाओं के साथ आशंकाएं भी दिख रही हैं। ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि अन्य देशों के लिए ऋण का भार संभाले जाने से अधिक हो जाने का खतरा टालने के लिए परियोजना का क्रियान्वयन किस तरह से किया जाता है और निजी क्षेत्र की कैसी भागीदारी होती है। इससे जोखिम कम होंगे और लाभ बढ़ेंगे। मुझे लगता है कि हम भी ऐसा ही चाहते हैं।’ उल्लेखनीय है कि IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लगार्ड अगले महीने की शुरुआत में चीन का दौरा करने वाली हैं। वह बेल्ट ऐंड रोड परियोजना पर पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना तथा IMF के संयुक्त सम्मेलन में भाग लेंगी।