Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रोजेक्ट पर IMF ने कही यह बड़ी बात, कई देशों को हो सकती है टेंशन!

चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रोजेक्ट पर IMF ने कही यह बड़ी बात, कई देशों को हो सकती है टेंशन!

उल्लेखनीय है कि IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लगार्ड अगले महीने की शुरुआत में चीन का दौरा करने वाली हैं। वह बेल्ट ऐंड रोड परियोजना पर पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना तथा IMF के संयुक्त सम्मेलन में भाग लेंगी...

Reported by: Bhasha
Published : March 30, 2018 12:24 IST
Xi Jinping | AP Photo
Xi Jinping | AP Photo

वॉशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि चीन की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट ऐंड रोड’ परियोजना काफी महत्वपूर्ण है और इससे स्थानीय तालमेल को बढ़ावा मिल सकता है, लेकिन इससे अन्य देशों के लिए ऋण का बोझ नहीं संभाल पाने का जोखिम भी बढ़ता है। IMF के प्रवक्ता गैरी राइस ने चीन की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में कहा कि इसमें संभावनाओं के साथ ही आशंकाएं भी अंतर्निहित हैं। राइस की बात से उन देशों को टेंशन हो सकती है जिनके यहां चीन भारी-भरकम निवेश कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘बेल्ट ऐंड रोड परियोजना काफी महत्वपूर्ण पहल है और हमें लगता है कि इससे व्यापार, निवेश और वित्तपोषण समेत अन्य क्षेत्रों में क्षेत्रीय भागीदारी को बढ़ावा मिल सकता है। यह आधारभूत संरचना, देशों के आपसी संपर्क आदि में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है जिससे व्यापार एवं वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन इसके साथ ही इस तरह की अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की तरह इसमें भी जोखिम बढ़ सकते हैं। इन जोखिमों में अन्य देशों के लिए ऋण का भार संभाले जाने की क्षमता से अधिक हो जाना शामिल है। इसके अलावा चीन के लिए भी ऋण जोखिम समेत अन्य जोखिम पैदा हो सकते हैं।’

राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अत: महत्वपूर्ण संतुलन कायम करना है। निश्चित ही हमें संभावनाओं के साथ आशंकाएं भी दिख रही हैं। ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि अन्य देशों के लिए ऋण का भार संभाले जाने से अधिक हो जाने का खतरा टालने के लिए परियोजना का क्रियान्वयन किस तरह से किया जाता है और निजी क्षेत्र की कैसी भागीदारी होती है। इससे जोखिम कम होंगे और लाभ बढ़ेंगे। मुझे लगता है कि हम भी ऐसा ही चाहते हैं।’ उल्लेखनीय है कि IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लगार्ड अगले महीने की शुरुआत में चीन का दौरा करने वाली हैं। वह बेल्ट ऐंड रोड परियोजना पर पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना तथा IMF के संयुक्त सम्मेलन में भाग लेंगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement