वॉशिंगटन: उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव के बीच रविवार को प्रसारित हुए एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि चीनी राष्ट्रपति प्योंगयांग पर दवाब बना रहे हैं।
एक टीवी कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, ‘अगर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करता है तो मुझे खुशी नहीं होगी।’ शनिवार को जारी किए गए इंटरव्यू के अंश में ट्रंप ने कहा, ‘और मैं यह भी कह सकता हूं कि मुझे यह यकीन नहीं है कि चीन के राष्ट्रपति भी खुश होंगे।’ उनसे पूछा गया कि नाखुशी वाला संकेत मिला तो सैन्य कार्रवाई होगी तो ट्रंप ने जवाब दिया, ‘मैं नहीं जानता। मेरा मतलब है कि हम देखेंगे।’
उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत पर मिसाइल परीक्षण किया जो अमेरिका द्वारा प्योंगयांग की परमाणु हथियार महत्वाकांक्षा को नियंत्रण करने के लिए कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रयास कर रहा है जिसका यह परीक्षण जाहिर तौर पर अवहेलना करता है।