Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. CIA के डायरेक्टर पॉम्पियो ने चीन को ‘चोर’ कहा? मच सकता है भारी बवाल!

CIA के डायरेक्टर पॉम्पियो ने चीन को ‘चोर’ कहा? मच सकता है भारी बवाल!

एक तरफ जहां ‘ट्रेड वॉर’ के बढ़ने की आशंका है वहीं इसी बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर ने एक ऐसा बयान दिया है जो चीन को नाराज कर सकता है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 12, 2018 18:27 IST
China continues its provocations in South, East China seas, says Mike Pompeo | AP Photo- India TV Hindi
China continues its provocations in South, East China seas, says Mike Pompeo | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका  और चीन के रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां ‘ट्रेड वॉर’ के बढ़ने की आशंका है वहीं इसी बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर ने एक ऐसा बयान दिया है जो चीन को नाराज कर सकता है। CIA के डायरेक्टर माइक पॉम्पियो ने एक तरफ जहां रूस को अमेरिका के लिए ‘खतरा ’ बताया वहीं चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में बीजिंग के उकसावे जारी हैं। पॉम्पियो ने कहा कि राजनयिक, सैन्य तथा आर्थिक मोर्चे पर अमेरिका के साथ बराबरी करने के लिए चीन सुनियोजित प्रयास कर रहा है। 

विदेश मंत्री पद के उम्मीदवार पॉम्पियो ने जोर देकर कहा कि चीन से संबंधित नीति बनाने और उसका पालन करने के केंद्र में विदेश विभाग को होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूस, ईरान और उत्तर कोरिया समेत विदेश नीति से जुड़े कुछ मुद्दों पर सख्त रूख अपनाने की जरूरत है। पॉम्पियो ने कहा, ‘हमारे राजनयिक संबंधों में अमेरिका ने अपनी मजबूत स्थिति को हालांकि पुन: स्थापित किया है लेकिन चीन राजनयिक, सैन्य और आर्थिक मोर्चे पर अमेरिका से प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने संगठित और सुनियोजित प्रयासों को जारी रखे हुए है।’ 

पॉम्पियो ने चीन पर ‘चोरी’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वर्षों से चीन आईपी चोरी और प्रतिरोधी प्रौद्योगिकी स्थानांतरण के रास्ते अमेरिका की कमजोर व्यापार नीति का इस्तेमाल करता रहा है और उसने हमारी अर्थव्यवस्था से धन और गोपनीय जानकारियां प्राप्त की हैं। सैन्य मोर्चे पर वह दक्षिण और पूर्वी चीन सागर, साइबरस्पेस और यहां तक कि अंतरिक्ष में भी उकसावे जारी रखे हुए है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement