Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के लिए ‘गले की फांस’ बना चीन! भारत और जापान पर बना रहा है दबाव: रिपोर्ट

अमेरिका के लिए ‘गले की फांस’ बना चीन! भारत और जापान पर बना रहा है दबाव: रिपोर्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका को चीन से कड़ी चुनौतियां मिल रही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 15, 2018 15:59 IST
File Photo
Image Source : AP/PTI File Photo

वाशिंगटन: राष्ट्रीय रक्षा रणनीति आयोग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले के दशकों की तुलना में आज अमेरिका की सुरक्षा और खुशहाली को बहुत अधिक खतरा है। रिपोर्ट में अमेरिका की श्रेष्ठता को चीन से मिल रही कड़ी चुनौती पर कहा गया है कि बीजिंग भारत और जापान जैसे अमेरिकी सहयोगियों पर ‘अनुचित’ प्रभाव का इस्तेमाल कर उन्हें धमका रहा है।

राष्ट्रीय रक्षा रणनीति आयोग (NDSC) की समीक्षा करने और उस संबंध में सिफारिशें करने के लिए संसद से अधिकार प्राप्त एक पैनल का कहना है कि प्रतिद्वंद्वी और दुश्मन अमेरिका को विभिन्न मोर्चों और विभिन्न क्षेत्रों में चुनौतियां दे रहे हैं।

रिपोर्ट में अपने सहयोगियों, साझेदारों और अपने हितों की रक्षा करने की अमेरिका की क्षमता को बेहद संदेहास्पद तौर पर रेखांकित करते हुए कहा गया है कि अगर अमेरिका इन परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्काल कोई कदम नहीं उठाता है तो इसके परिणाम बेहद गंभीर और दीर्घकालिक होंगे। 

NDSC का कहना है कि अमेरिका की सैन्य श्रेष्ठता, जो दुनिया में उसकी ताकत का लोहा मनवाती है और राष्ट्रीय सुरक्षा, बेहद खतरनाक डिग्री तक खराब हुई है। वित्त वर्ष 2017 के लिए नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट के तहत अमेरिका की राष्ट्रीय रक्षा रणनीति आयोग का गठन संसद की समिति ने किया है। 

इस समिति में दोनों दलों के राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल हैं। बारह सदस्यों वाले इस आयोग को अमेरिकी की मौजूदा राष्ट्रीय रक्षा नीति की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है। आयोग को चीन और रूस के संबंध में भी नीतियों की समीक्षा करनी है। 

आयोग का कहना है कि ये देश क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को पलट कर वहां अपने प्रभाव का वातावरण बनाना चाहते हैं ताकि वे अपने पड़ोंसियों की आर्थिक, राजनयिक और सुरक्षा पसंद को बदल सकें। वे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर अपनी शक्ति और प्रभाव का प्रदर्शन करना चाहते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि खास तौर पर चीन द्वारा पेश की जा रही चुनौतियां चिंताजनक हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement