Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारतीय इंजीनियर की हत्या पर अमेरिकी सदन के अध्यक्ष ने जताया शोक

भारतीय इंजीनियर की हत्या पर अमेरिकी सदन के अध्यक्ष ने जताया शोक

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कंसास में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या की निंदा करने के बाद अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के अध्यक्ष पॉल रयान ने भी दुख जताया है।

India TV News Desk
Published on: March 02, 2017 17:21 IST
हाउस ऑफ...- India TV Hindi
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के अध्यक्ष पॉल रयान

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कंसास में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या की निंदा करने के बाद अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के अध्यक्ष पॉल रयान ने भी दुख जताया है। रयान ने अमेरिका यात्रा पर आए भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर के साथ मुलाकात के बाद बुधवार को एक बयान में कहा, "अमेरिका और भारत के रिश्ते की बुनियाद लोकतंत्र और आजादी के साथ मूल्यों में है।"

उन्होंने कहा, "आज हमें आर्थिक और रक्षा सहयोग बढ़ाने के कदमों पर चर्चा के जरिए इस साझेदारी को और मजबूत बनाने का अवसर मिला है।" रयान ने कहा, "मुलाकात में मैंने श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत पर हाउस की ओर से शोक व्यक्त किया, जिनकी कंसास में पिछले सप्ताह हत्या कर दी गई थी। हमारे लोगों को साथ खड़े रहना चाहिए और मैं भविष्य में विदेश सचिव जयशंकर के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।"

उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी को अमेरिका के कंसास राज्य के ओलेथ में 'ऑस्टिंस बार एंड ग्रिल' में एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक एडम डब्ल्यू परिंटन ने दो भारतीयों को 'मध्य-पूर्व का नागरिक' समझकर गोली मार दी थी, जिसमें कुचिभोटला (32) की मौत हो गई थी, जबकि उनके साथी आलोक रेड्डी मदासानी (32) घायल हो गए थे।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement