Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सीबीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने छोड़ा पद

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सीबीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने छोड़ा पद

अमेरिका के सबसे बड़े टीवी चैनलों में शुमार सीबीएस ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली मूनवेस के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के बढ़ते आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से उनके पद छोड़ने का ऐलान किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 10, 2018 10:50 IST
CBS Chief Executive Officer leaves office after allegations...
CBS Chief Executive Officer leaves office after allegations of sexual harassment

न्यूयॉर्क: अमेरिका के सबसे बड़े टीवी चैनलों में शुमार सीबीएस ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली मूनवेस के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के बढ़ते आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से उनके पद छोड़ने का ऐलान किया है। सीबीएस को कामयाब बनाने वाले मूनवेस जुलाई के अंत में अनुचित व्यवहार के आरोप लगने तक हॉलीवुड में एक सम्मानित शख्सियत थे। यह आरोप दशकों पहले की घटनाओं से जुड़े हैं। द न्यू यॉर्कर पत्रिका में दो लेख प्रकाशित हुए हैं। एक लेख 27 जुलाई को छपा था, जबकि दूसरा लेख कल प्रकाशित हुआ जिसके बाद उनके जाने का ऐलान कर दिया गया। इन लेखों में 68 वर्षीय मूनवेस के खिलाफ 12 महिलाओं के आरोप शामिल थे। (ब्रिटेन: चाकू से हमला करने की घटना को लेकर महिला के खिलाफ मामला दर्ज )

सीबीएस ने घोषणा की कि मूनवेस तत्काल प्रभाव से नेटवर्क का अध्यक्ष और सीईओ पद छोड़ रहे हैं। इसके अलावा वह और नेटवर्क मीटू आंदोलन और कार्यस्थलों पर महिलाओं के लिए सामनता के समर्थन में दो करोड़ डॉलर का दान देगा।

नेटवर्क ने कहा कि आरोपों को लेकर बाहरी विधि कंपनी से मूनवेस के खिलाफ जांच कराई जा रही है। मूनवेस को फिलहाल सेवा का कोई लाभ नहीं मिलेगा और भविष्य में जांच के परिणाम के आधार पर उन्हें सेवा लाभ का भुगतान किया जाएगा। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement