लॉस ऐंजिलिस: आजकल स्मार्टफोन पर गेम खेलना लोगों की आदतों में शामिल हो गया है, लेकिन ये आदत नुकसान भी कर सकती है। अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक 29 साल के शख्स को कैंडी क्रश की ऐसी लत लगी कि उसके अंगूठे ने काम करना बंद कर दिया।
यह शख्स लगातार कई घंटों तक इस गेम को खेलता रहता था। उसकी यह आदत कई दिनों तक बरकरार रही। गेम खेलने के दौरान अंगूठों के ज्यादा इस्तेमाल से उसके अंगूठे का एक टिशू फट गया।
इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट एक फेमस मेडिकल जर्नल 'लाइव साइंस' में प्रकाशित हुई। व्यक्ति की चोट का जायजा लेने के बाद डॉक्टर ने बताया कि अंगूठे को सर्जरी की जरूरत है। डॉक्टरों का कहना था कि लगातार विडियो गेम खेलने से उंगलियों की मांसपेशियों पर प्रेशर पड़ता है और उंगलियां दर्द के कारण सुन्न हो जाती हैं।
सैन डिएगो स्थित नैवल मेडिकल सेंटर के डॉक्टर एंड्रयू डोन का कहना है कि स्मार्टफोन पर विडियो गेम्स खेलना कुछ हद तक डिजिटल पेन किलर जैसा है, लेकिन दिन में आधे घंटे से ज्यादा गेम खेलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। और जब पूरी तरह इसकी लत लग जाए तो परिणाम और ज्यादा गंभीर हो सकते हैं।
भारत में भी लाखों लोग इस गेम के दीवाने हैं। गौरतलब है कि किंग डिजिटल एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई 'कैंडी क्रश' गेम पूरी दुनिया में फेमस है। इसे केवल ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर ही 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।