Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कनाडा: बम हमले की धमकी के बाद यूनिवर्सिटी को खाली किया गया

कनाडा: बम हमले की धमकी के बाद यूनिवर्सिटी को खाली किया गया

मॉन्टि्रयल: मॉन्टि्रयल के कॉन्कोर्डिया विश्वविद्यालय में मुस्लिम छात्रों को निशाना बनाने की बम धमकी के बाद करीब 4,000 छात्रों वाले इस परिसर को खाली करा लिया गया है। चैप्टर ऑफ सी4 या कनाडा कट्टरपंथी नागरिकों

India TV News Desk
Published on: March 02, 2017 10:30 IST
canada- India TV Hindi
canada

मॉन्टि्रयल: मॉन्टि्रयल के कॉन्कोर्डिया विश्वविद्यालय में मुस्लिम छात्रों को निशाना बनाने की बम धमकी के बाद करीब 4,000 छात्रों वाले इस परिसर को खाली करा लिया गया है। चैप्टर ऑफ सी4 या कनाडा कट्टरपंथी नागरिकों के परिषद ने स्कूल प्रशासन और स्थानीय मीडि़या को ई मेल करके मुस्लिम छात्रों को धमकी दी है कि वह इन लोगों की गतिविधियों के विरोध में शुक्रवार तक एक देशी बम से हमला करेगा।

उन्होंने कहा, अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यालय दक्षिणी सीमा पर हैं, चीजें बदल चुकी हैं। अब हम तुम्हारे व्यवहार को ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक कॉन्कोर्डिया विश्वविद्यालय में सभी धार्मिक गतिविधियों पर रोक नहीं लग जाती है, तब तक हमने यह दिखाने का फैसला किया है कि हम मुसलमानो से लड़ाई करने के लिए कितने तैयार हैं।

मॉन्टि्रयल पुलिस ने कहा कि वह धमकी भरे मेल की जांच कर रहा है। पुलिस ने परिसर की तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ भी बरामद नहीं हुआ। कुछ इसी तरह की धमकी भरा पत्र पास में स्थित मैकगिल विश्वविद्यालय को भी भेजा गया है, जिसके बाद विश्वविद्यालय को अलर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि हाल के महीनों में देश में घृणा अपराध में बढ़ोतरी हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement