Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हजारों बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंची कनाडाई सेना

हजारों बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंची कनाडाई सेना

भयानक बाढ़ के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हजारों बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए कनाडा ने सेना को उतारा है। यह बीती आधी सदी की सबसे विध्वंसक बाढ़ है।

India TV News Desk
Published : May 09, 2017 12:14 IST
Canadian army arrived to help thousands of flood victims- India TV Hindi
Canadian army arrived to help thousands of flood victims

पियरेफोन्ड्स: भयानक बाढ़ के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हजारों बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए कनाडा ने सेना को उतारा है। यह बीती आधी सदी की सबसे विध्वंसक बाढ़ है। कनाडा के राजधानी क्षेत्र गैटिनो और मॉन्टि्रयल के बीच स्थित क्यूबेक प्रांत में 200 किलोमीटर तक कई नदियां और तालाब उफान पर चल रहे हैं। (उत्तर कोरिया कर रहा है इस हथियार से अमेरिका को तबाह करने की कोशिश)

जमीन अब और ज्यादा पानी सोखने में सक्षम नहीं है। क्यूबेक के जन सुरक्षा मंत्री मार्टिन कोटेक्स ने कल घोषणा की, भारी बारिश अब कम होने लगी है और हमें उम्मीद है कि बुधवार तक स्थिति में सुधार होने लगेगा। क्यूबेक में लगभग 2,500 घर और ओंटेरियो के 300 से ज्यादा घर बाढ़ की चपेट में हैं। कम-से-कम 1,500 लोगों को वहां से निकलने का आदेश दिया गया है, इनमें ज्यादातर लोग कनाडा के राजधानी क्षेत्र से हैं।

यहां की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को डोंगी या अन्य छोटी नावों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए 1,650 जवानों की तैनाती की गई है। सैन्य हेलीकॉप्टर और नौकाओं को तैयार रखा गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement