ओटावा | कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने घोषणा की है कि देश ने 2 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन डोज को हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सीबीसी न्यूज के मुताबिक, टड्रो ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विकसित रही वैक्सीन तक पहुंच के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
उन्होंने कहा, "हम शुरू से ही विज्ञान द्वारा गाइड किए जाते रहे हैं और कोविड-19 वैक्सीन टास्क फोर्स और इम्युनिटी टास्क फोर्स सबसे कारगर वैक्सीन विकल्पों और रणनीतियों की पहचान करने में हमारी मदद करने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं।"
नई डील के साथ, टड्रो सरकार ने अब तक छह प्रमुख वैक्सीन कैंडिडेट तक पहुंच हासिल कर ली है। हेल्थ कनाडा ने कहा है कि वह प्रत्येक वैक्सीन के लिए सुरक्षा, प्रभावकारिता और विनिर्माण गुणवत्ता के साक्ष्य की समीक्षा करेगा, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि नागरिकों को उपलब्ध होने से पहले वैक्सीन देश में व्यक्तिगत उपयोग के लिए अनुमोदित किए जाएंगे या नहीं।
टड्रो द्वारा यह घोषणा किए जाने के कुछ दिनों बाद यह डील साइन किया गया है। संभावित राष्ट्रीय लॉकडाउन को लेकर चिंताओं के बीच देश में कोरोनोवायरस की दूसरी लहर शुरू हो गई है।