Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कैलिफोर्निया में पहली बार सिख पुलिस अधिकारी ने शपथ ली

कैलिफोर्निया में पहली बार सिख पुलिस अधिकारी ने शपथ ली

कैलिफोर्निया के मोडेस्टो पुलिस विभाग में अधिकारियों के लिए क्लीनशेव की नीति होने के बावजूद 28 वर्षीय एक सिख अपने समुदाय के पहले अधिकारी होंगे जो पगड़ी पहनकर और अपनी दाढ़ी के साथ काम कर सकते हैं।

India TV News Desk
Updated : June 15, 2016 20:51 IST
california- India TV Hindi
california

सेन फ्रांसिस्को: कैलिफोर्निया के मोडेस्टो पुलिस विभाग में अधिकारियों के लिए क्लीनशेव की नीति होने के बावजूद 28 वर्षीय एक सिख अपने समुदाय के पहले अधिकारी होंगे जो पगड़ी पहनकर और अपनी दाढ़ी के साथ काम कर सकते हैं। अखबार मोडेस्टो बी के मुताबिक, भारत में जन्मे वरिंदर खुन खुन ने दो अन्य अधिकारियों के साथ 11 जून को नापा पुलिस एकेडमी से स्नातक किया। वह उन 33 अधिकारियों में हैं जिनकी विभाग ने भर्ती की है।

मोडेस्टो में शपथ लेने से पहले खुन खुन ने कहा, मैंने पगड़ी धारण किये किसी पुलिस अधिकारी को पहले नहीं देखा, मुझे नहीं पता था कि मुझे (पुलिस अधिकारी बनने का) मौका मिलेगा, अवसर देने के लिए मैं विभाग का शुक्रगुजार हूं। मोडेस्टो पुलिस विभाग की ग्रूमिंग नीति के तहत अधिकारियों को क्लीन शेव रहना पड़ता है केवल मूंछ रखने की अनुमति होती है लेकिन यह होंठों के किनारे तक ही होना चाहिए।

खुन खुन ने नौकरी का आवेदन करने और पगड़ी तथा दाढ़ी मूंछ के बारे में पता करने के लिए एक साल पहले पुलिस प्रमुख गेलेन केरोल से संपर्क किया था। कैरोल ने कहा, मैंने उनसे कहा कि यह मायने नहीं रखता। हम उनके धार्मिक मान्यताओं का ध्यान रखेंगे और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम ऐसे लोगों की तलाश में थे जिनका आचरण बहुत अच्छा हो। एक और खासियत हुई कि पुलिस विभाग में अभी तक इस समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement