न्यूयॉर्क। अमेरिका के ब्रूकलिन स्थित क्राउन हाइट्स में चल रहे एक सामाजिक क्लब में शनिवार सुबह गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब देश में बंदूक नियंत्रण कानून बनने का कोई संकेत नहीं दिखता, अलबत्ता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिनीपोलिस की अपनी रैली में हथियार रखने के अधिकारों का एक बार फिर से समर्थन किया है।
पुलिस ने कहा कि ब्रूकलिन में शनिवार सुबह हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। प्रशासन को क्राउन हाइट्स में उटिका एवेन्यू और मिशेल ग्रिफिथ स्ट्रीट के पास गोलीबारी की घटना के बारे में सुबह लगभग सात बजे फोन आया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर चार लोगों को मृत पाया गया, जबकि पांच अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि गैंगवार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।