Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ब्राजील: नदी में नाव डूब जाने से कम से कम 10 की मौत, दर्जनों लापता

ब्राजील: नदी में नाव डूब जाने से कम से कम 10 की मौत, दर्जनों लापता

उत्तरी ब्राजील की एक प्रमुख नदी में, 70 लोगों को लेकर जा रही एक नाव के डूब जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग लापता हो गये।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 24, 2017 10:53 IST
brazil At least 10 deaths dozens missing due to boat...
brazil At least 10 deaths dozens missing due to boat sinking in river

रियो डी जनेरियो: उत्तरी ब्राजील की एक प्रमुख नदी में, 70 लोगों को लेकर जा रही एक नाव के डूब जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग लापता हो गये। ब्राजील के पारा राज्य के सार्वजिनक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नाव में सवार 15 लोग किसी तरह किनारे पहुंच गए। इसके अलावा 10 व्यक्तियों के शव बरामद किए गये हैं। शेष लोग अभी तक लापता है। इससे पहले कार्यालय ने 25 लोगों के किनारे तक पहुंचने की बात कही थी। (भारत, अमेरिका के अहम क्षेत्रीय रणनीतिक साझीदार के तौर पर उभर रहा है)

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यह नाव झांगू नदी से गुजर रही थी और डूब गयी। नाव के डूबने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। समाचार पत्र फोलहा डी एस पाउलो की खबर में कहा गया है कि यह नाव सोमवार की रात को सांतारेम से विटोरिया डों झांगु के लिए रवाना हुई थी।

इस घटना में बचाये गये 29 वर्षीय ब्रूनो कोस्टा ने बताया कि नाव पहले टूटी और फिर डूब गयी। मैंने किसी तरह एक बच्चे को बचा लिया लेकिन हम दोनों के ही पास लाइफ जैकेट नहीं थी। अचानक डूबती नाव से बचने की कोशश में एक व्यक्ति मेरी पीठ पर कूदा और बच्चे को पकड़ लिया। बच्चा मुझसे अलग हो गया। मैंने व्यक्ति को नदी में डूबते देखा, मुझे पता नहीं कि बच्चे का क्या हुआ। मैं संघर्ष कर रहा था। फिर मुझे लाइफ जैकेट मिली और मैं किसी तरह किनारे आया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement