Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. रियो: कार में मिला शव हो सकता है यूनान के राजदूत का

रियो: कार में मिला शव हो सकता है यूनान के राजदूत का

रियो डे जेनेरियो: रियो राज्य में एक जली हुई कार मिली है जिसमें एक व्यक्ति का शव है और ऐसी आशंका है कि यह शव ब्राजील में यूनान के राजदूत का हो सकता है जो

India TV News Desk
Published : December 30, 2016 10:54 IST
brazil- India TV Hindi
brazil

रियो डे जेनेरियो: रियो राज्य में एक जली हुई कार मिली है जिसमें एक व्यक्ति का शव है और ऐसी आशंका है कि यह शव ब्राजील में यूनान के राजदूत का हो सकता है जो सोमवार से लापता हैं। रियो पुलिस कल शव और घटनास्थल का परीक्षण कर रही थी लेकिन यह नहीं कह सकी कि यह 59 वर्षीय क्यरिएकोस आमिरीडिस हैं या नहीं।

पुलिस के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि फिलहाल अभी हम सिर्फ इतनी पुष्टि कर सकते हैं कि नोवा इगुआकु जिले में एक कार मिली है जिसमें एक शव है और तहकीकात की जा रही है। सूत्र ने यह नहीं कहा कि कार की नंबर प्लेट किराये पर ली गई वही कार है जिसका राजदूत इस्तेमाल कर रहे थे न ही यह बताया कि शव के डीएनए परीक्षण का नतीजा कब आएगा।

आमिरीदिस रियो डे जेनेरियो के उत्तरी नोवा इगुआकु में 21 दिसंबर से अपने परिवार के साथ छुट्टी पर थे। यूनान के दूतावास के अधिकारी ने एएफपी को बताया कि उन्हें नौ जनवरी को ब्रासिलिया लौटना था। ब्राजील की मीडिया के मुताबिक, सोमवार रात को जब वह अपने किराये के फ्लैट से कार लेकर बाहर गए तभी से लापता हैं। उनकी ब्राजील मूल की पत्नी ने औपचारिक रूप से बुधवार को उन्हें लापता घोषित किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement