Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कोलंबिया: शॉपिंग मॉल में विस्फोट, महिला सहित 3 की मौत

कोलंबिया: शॉपिंग मॉल में विस्फोट, महिला सहित 3 की मौत

कोलंबिया की राजधानी के एक व्यस्ततम शॉपिंग केंद्र में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में फ्रांस की 23 वर्षीय एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और और अन्य जख्मी हो गए।

India TV News Desk
Published : June 18, 2017 9:08 IST
blast in columbia shopping mall
blast in columbia shopping mall

बोगोटा: कोलंबिया की राजधानी के एक व्यस्ततम शॉपिंग केंद्र में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में फ्रांस की 23 वर्षीय एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और और अन्य जख्मी हो गए। चश्मदीदों ने बताया कि बोगोटा के मध्य में स्थित सेंट्रो अंदिनो में दूसरे तल पर स्थित महिलाओं के रेस्ट रूम में कल विस्फोट हुआ जिसके बाद लोगों को फिल्म थिएटरों और स्टोरों से निकाला जाने लगा। एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में दो लोगों की मौत हो गई। (अमेरिकी सांसद ने कहा, हमारे हथियारों से हमें ही मार सकते हैं पाकिस्तानी)

मेयर एनरिक पेनालोसा ने इसे कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताया। उन्होंने कहा कि फ्रांस की महिला की पहचान जुलिया हुनइह के तौर पर हुई है। वह कोलंबिया में पिछले छह महीने से थी और गरीब इलाकों में स्वैच्छिक तौर पर काम कर रही थी और उसे आने वाले दिनों में फ्रांस वापस जाना था। उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी मां को सहायता मुहैया करा रहे हैं जो बोगोटा में है।

अधिकारियों का ध्यान फौरन सबसे बडे़ विद्रोही समूह नेशनल लिबरेशन आर्मी या ईएलएन की ओर गया जिसने बोगोटा के पास हुए एक बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई थी और 20 अन्य जख्मी हो गए थे। पुलिस ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि किस उपकरण से विस्फोट किया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement