Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. व्हाइट हाउस के संचार निदेशक ने ट्रंप के पुनर्निर्वाचन अभियान से जुड़ने के लिए इस्तीफा दिया

व्हाइट हाउस के संचार निदेशक ने ट्रंप के पुनर्निर्वाचन अभियान से जुड़ने के लिए इस्तीफा दिया

व्हाइट हाउस के संचार निदेशक और डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ बिल शाइन ने इस्तीफा दे दिया है। अब वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार अभियान टीम के शीर्ष सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

Reported by: IANS
Published : March 09, 2019 13:46 IST
व्हाइट हाउस के संचार निदेशक ने ट्रंप के पुनर्निर्वाचन अभियान से जुड़ने के लिए इस्तीफा दिया
व्हाइट हाउस के संचार निदेशक ने ट्रंप के पुनर्निर्वाचन अभियान से जुड़ने के लिए इस्तीफा दिया 

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस के संचार निदेशक और डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ बिल शाइन ने इस्तीफा दे दिया है। अब वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार अभियान टीम के शीर्ष सलाहकार के रूप में काम करेंगे। शाइन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप और इस देश की सेवा करना मेरे पूरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा है। अमेरिकी लोगों के लिए इस राष्ट्रपति ने जो कुछ भी किया है उसका एक छोटा सा हिस्सा होना सम्मान की बात है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के पुनर्निर्वाचन अभियान के लिए काम करने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं।"

Related Stories

ट्रंप ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि शाइन ने मेरे और प्रशासन के लिए काम करने ेके दौरान उत्कृष्ट काम किया है। उन्होंने कहा, "हम उन्हें व्हाइट हाउस में मिस करेंगे, लेकिन मैं उनके साथ 2020 राष्ट्रपति अभियान के लिए काम करने को उत्सुक हूं, जिसमें वे पूरी तरह से शामिल रहेंगे।"

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्स न्यूज के पूर्व एक्जीक्यूटिव शाइन जुलाई 2018 में व्हाइट हाउस के साथ जुड़े थे। सीबीएस न्यूज के मुताबिक, प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने इसे "प्रशासन के लिए एक बड़ी क्षति, लेकिन राष्ट्रपति के पूर्वनिर्वाचन अभियान के लिए बड़ा लाभप्रद बताया।"

सैंडर्स ने संवाददाताओं को बताया, "बिल राष्ट्रपति ट्रंप और उनके एजेंडे का समर्थन करना जारी रखेंगे और 2020 चुनाव में उनके पुनर्निर्वाचन के लिए प्रचार टीम में शीर्ष सलाहकार के रूप में काम करेंगे।"

ट्रंप के पुनर्निर्वाचन अभियान की टीम के मैनेजर ब्रैड पास्कल ने शाइन को 'एक उत्कृष्ट पेशेवर' कहा और केबल न्यूज और व्हाइट हाउस में उनके अनुभव की दौलत की सराहना की। शाइन का अचानक इस्तीफा न्यू यॉर्कर मैगजीन में ट्रंप और फॉक्स न्यूज के बीच संबंध को लेकर एक लेख के प्रकाशन के बाद आया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement