वाशिंगटन: बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को नवंबर में होने वाले चुनाव में पराजित करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के साथ काम करने का संकल्प लिया, लेकिन उन्होंने व्हाइट हाउस की दौड़ से अपना नाम वापस लेने की घोषणा नहीं की। वरमोंट के 74 वर्षीय सीनेट सैंडर्स ने कहा कि वह उन मूल्यों और नीतियों की खातिर लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्हें उन्होंने अपने अभियान के दौरान अपनाया है।
उन्होंने अपने समर्थकों को वीडियो के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा इस देश के लिए हमारा जो दृष्टिकोण है, वह कोई हाशिए का विचार नहीं है। यह अतिवादी विचार नहीं है। यह मुख्यधारा का विचार है। यह वह है जिसमें लाखों अमेरिकियों का विश्वास है और जिसे वे होते हुए देखना चाहते हैं। सैंडर्स ने अपने अभियान में श्रम, नागरिक अधिकारों, पर्यावरणीय, महिला एवं समलैंगिक अधिकारों समेत उदार प्राथमिकताओं को समर्थन दिए जाने की बात को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्रांति का मतलब यही है और इसलिए राजनीतिक क्रांति भविष्य में भी चलती रहनी चाहिए। सैंडर्स ने अपने अभियान को निलंबित करने का ऐलान नहीं किया, लेकिन 70 वर्षीय ट्रंप को हराने के लिए 68 वर्षीय हिलेरी के साथ मिलकर काम करने का प्रण लेते हुए कहा कि अगले पांच महीनों में उनका पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने में होगा कि ट्रंप की हार हो।