Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मौत से पहले पुलिस अधिकारी ने फेसबुक पर लिखा था भावुक संदेश

मौत से पहले पुलिस अधिकारी ने फेसबुक पर लिखा था भावुक संदेश

बैटन रूज (अमेरिका): अमेरिका में बैटन रूज के एक पुलिस अधिकारी ने अपनी मौत से पहले फेसबुक पर बड़ा ही भावुक संदेश लिखा था और कहा था कि वह शारीरिक और भावनात्मक रूप से थक

Bhasha
Updated : July 18, 2016 11:23 IST
Montrell-Jackson- India TV Hindi
Montrell-Jackson

बैटन रूज (अमेरिका): अमेरिका में बैटन रूज के एक पुलिस अधिकारी ने अपनी मौत से पहले फेसबुक पर बड़ा ही भावुक संदेश लिखा था और कहा था कि वह शारीरिक और भावनात्मक रूप से थक चुका है। उसने लिखा था कि अश्वेत होते हुए एक पुलिस अधिकारी होना कितना मुश्किल होता है। इस पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह बात अधिकारी के एक दोस्त ने बताई ।

मॉन्ट्रेल जैक्सन ने कल लिखा था, मैं ईश्वर की कसम खाकर कहता हूं कि इस शहर से मुझे प्रेम है लेकिन मैं सोचता हूं कि क्या यह शहर भी मुझे पसंद करता है। यह अधिकारी दस साल से पुलिस बल में काम कर रहा था । जैक्सन (32) के दोस्त और परिवार के सदस्य उसकी मौत का शोक मना रहे हैं। संबंधियों का कहना है कि वह भद्र पुरूष और संरक्षक था । कल सुबह एक बंदूकधारी ने उसे और दो अन्य पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी थी। बैटन रूज पुलिस विभाग में सारजंट डॉन कोप्पोला जूनियर ने मारे गए एक और पुलिस अधिकारी की पहचान 41 वर्षीय मैथ्यू गेराल्ड के रूप में की है। वह पिछले एक साल से भी कम समय से विभाग में काम कर रहा था।

ईस्ट बैटन रूज पेरिश शेरिफ के कार्यालय की प्रवक्ता केसी रेबॉर्न हिक्स ने बताया कि तीसरा अधिकारी 45 वर्षीय ब्राड गाराफोला था जो गत 24 साल से इस विभाग में काम कर रहा था। फेसबुक पोस्ट में जैक्सन ने लिखा था कि वर्दी में वे लोगों को भयानक लगते हैं लेकिन सामान्य कपड़ों में लोग उन्हें खतरा मानते हैं। उसने लिखा, छोटे से जीवन में मैंने बहुत कुछ अनुभव किया है लेकिन बीते तीन दिनों ने मुझे गहराई तक हिलाकर रख दिया है। यह संदेश आठ जुलाई को बैटन रूज में पुलिस द्वारा एक अश्वेत की हत्या के ठीक तीन दिन बाद लिखा गया था। यह घटना देश में बेहद तनावपूर्ण हफ्ते की शुरूआत थी। देश का इतिहास नस्ली भेदभाव से भरा हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement