Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. दीवार तो नहीं बनी, लेकिन अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर बियर बार खुलेगा!

दीवार तो नहीं बनी, लेकिन अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर बियर बार खुलेगा!

अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर 'मेक बियर नो वॉल्स' के संदेश के साथ एक बार को खोलने की योजना है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 05, 2017 19:59 IST
Photo: Brewdog- India TV Hindi
Photo: Brewdog

लॉस एंजेलिस: अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर 'मेक बियर नो वॉल्स' के संदेश के साथ एक बार को खोलने की योजना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन की सबसे बड़ी क्रॉफ्ट बियर की कंपनी की अमेरिका स्थित शाखा ब्रियूडॉग USA ने गुरुवार को एक योजना 'द बार ऑन द एज' की घोषणा की।

कंपनी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 'द बार ऑन द एज' सीमा रेखा पर इस तरह स्थित होगा कि इसका आधा हिस्सा अमेरिकी जमीन पर और आधा मेक्सिको की जमीन पर होगा। लेकिन अभी इसके स्थान का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा कि दोनों देशों के बियर प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए अमेरिकी बियर मेक्सिको की तरफ और मेक्सिको की बियर अमेरिका की तरफ लोगों को परोसी जाएगी।

कंपनी के सह-संस्थापक जेम्स वॉट ने कहा, ‘हम स्थानीय प्रशासन से इसके लिए आधिकारिक अनुमति देने का अनुरोध करेंगे। मुझे लगता है कि अगर यहां ब्रियूडॉग बार बनता है तो यह दोनों देशों के बीच दीवार खड़ी करने से रोकने में मददगार होगा।’ अगस्त के पहले शुक्रवार को विश्व के 200 शहरों में वार्षिक 'इंटरनेशनल बियर डे' मानाया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement