Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहना 'हिजाब'

बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहना 'हिजाब'

बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहली बार ‘हिजाब’ पहना है और इसकी प्रेरणा अमेरिका की एक मुस्लिम खिलाड़ी से मिली है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: November 16, 2017 15:56 IST
barbie doll wear hijab in america- India TV Hindi
barbie doll wear hijab in america

ह्यूस्टन: बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहली बार ‘हिजाब’ पहना है और इसकी प्रेरणा अमेरिका की एक मुस्लिम खिलाड़ी से मिली है। बार्बी डाल के इस नये संस्करण की प्रेरणा तलवारबाज इब्तिहाज मुहम्मद से मिली है जो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकी महिला है। ('म्यांमार सैनिकों ने असंख्य रोहिंग्या महिलाओं और लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया है')

मुहम्मद ने रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं की टीम फायल स्पार्धा में कांस्य पदक जीता था। वह हिजाब पहनकर खेलने वाली पहली अमेरिकी ओलंपियन हैं। इसके अलावा ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकी महिला है।

बार्बी डाल बनाने वाली कंपनी माटेल ने कहा कि यह डाल अगले साल ऑनलाइन उपलब्ध होगी। मुहम्मद ने कहा था कि उसे लगा कि बाकी मुस्लिम महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिये उसका हिजाब पहनना जरूरी है। बार्बी की ‘शेरो’ डाल में उसे तलवारबाजी की पोषाक पहने, हाथ में हेलमेट लिये और हिजाब पहने दिखाया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement