Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ओबामा ने कहा- 'ISIS की साजिश का हिस्सा नहीं लगता ऑरलैंडो का हमलावर'

ओबामा ने कहा- 'ISIS की साजिश का हिस्सा नहीं लगता ऑरलैंडो का हमलावर'

FBI के साथ सुबह संक्षिप्त बैठक के बाद ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, एक बात जो कही जा सकती है वह यह कि इसे आतंकवादी जांच के तौर पर लिया जा रहा है।

Bhasha
Published : June 14, 2016 9:51 IST
Barack Obama- India TV Hindi
Barack Obama

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि ऑरलैंडो के समलैंगिक क्लब में 49 लोगों की हत्या करने वाला बंदूकधारी इंटरनेट पर प्रसारित चरमपंथ से संबंधी जानकारियों से प्रेरित था, लेकिन उसके ISIS की व्यापक साजिश का हिस्सा होने के संकेत नहीं हैं। ओबामा ने इसे घर में पैदा हुए आतंकवाद का स्पष्ट उदाहरण बताया।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI के साथ सुबह संक्षिप्त बैठक के बाद ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, एक बात जो कही जा सकती है वह यह कि इसे आतंकवादी जांच के तौर पर लिया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर इंटरनेट पर प्रसारित विभिन्न चरमपंथ से संबंधी जानकारियों से प्रेरित था।

उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी सामग्री की छानबीन और पड़ताल की जा रही है ताकि FBI हत्यारे के हमला करने के फैसले के बारे में बेहतर समझ बना सके।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement