Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चुनावी रैली में ट्रंप के समर्थक को बचाने के लिए आगे आए ओबामा

चुनावी रैली में ट्रंप के समर्थक को बचाने के लिए आगे आए ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की एक रैली में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक का बचाव किया।

Bhasha
Updated : November 05, 2016 11:52 IST
barack obama saves donald trumps supporter in a rally- India TV Hindi
barack obama saves donald trumps supporter in a rally

फयेत्टविले: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की एक रैली में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक का बचाव किया। रैली में यह व्यक्ति जैसे ही ट्रंप के समर्थन वाला निशान लेकर खड़ा हुआ, लोगों ने उसके उपर चिल्लाना शुरू कर दिया।

हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों ने ट्रंप के समर्थन वाला निशान लेकर खड़े हुए इस व्यक्ति पर चिल्लाना शुरू कर दिया ।इसके बाद ओबामा ने भीड़ से बार-बार शांत हो जाइए, शांत हो जाइए के लिए कहा। वह व्यक्ति सेना की वर्दी में था और रैली में मंच के करीब ही एक ओर खड़ा था। उसने सामान्य आकार वाला ट्रंप समर्थक निशान ले रखा था। हालांकि उसने कुछ नहीं कहा।

ओबामा ने रैली में उपस्थित समर्थकों से कहा, नहीं रूको... रूको रूक जाइये... रूकिये... रक जाइये। हालांकि लोगों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। समर्थक हिलेरी.. हिलेरी.. हिलेरी... के नारे लगाते रहे।

ओबामा ने निराश होते हुये कहा, सुनिये... सुनिये.. सुनिये.. सभी लोग सुनिये... मैंने आप लोगों को ध्यान देने के लिए कहा है और अब आप लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुनिये मैं क्या कह रहा हूं..।

ओबामा ने कहा, रूको...रूको सभी लोग बैठ जाइये और कुछ देर के लिए चुप हो जाइये। सभी लोग बैठकर कुछ देर के लिए चुप रहिये। अब सुनिये। मैं बहुत गंभीर बात कह रहा हूं सुनिये ये एक बुजुर्ग सज्जन हैं, जो अपने प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं। वह ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं आप लोगों को उनसे चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

ओबामा ने दर्शकों की वाहवाही के बीच कहा, मेरे कहने का मतलब है कि लोगों पर ध्यान मत दीजिये। सबसे पहले, हम ऐसे देश में रहते हैं, जो अभिव्यक्ति का सम्मान करता है। ओबामा ने रैली में उपस्थित जनसमूह से कहा कि ऐसा लगता है कि ये सेना में रहे हैं और सभी को उनकी सेवाओं का सम्मान करना चाहिये।

ओबामा ने लोगों से ध्यान देने के लिए कहा और अपने समर्थकों को अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार की याद दिलायी।

ओबामा ने समर्थकों से कहा, क्योंकि यदि हम ऐसा नहीं करते हैं यदि हम अपना ध्यान भटकाते हैं तो हमें समस्यायें होंगी। चुनाव के दिनों में यह यहां होने वाली चीजों का हिस्सा है। हमने ऐसे कारणों से हड़कंप मचा दिया, जो बिल्कुल अनावश्यक थे। शांत रहिये...। ऐसा बोलकर राष्ट्रपति की हंसी छूट पड़ी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement