Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ओबामा ने 16 जनवरी को धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित किया

ओबामा ने 16 जनवरी को धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित किया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के नागरिकों से धार्मिक असहिष्णुता के खिलाफ खड़े होने की अपील करते हुए वार्षिक परंपरा के अनुसार 16 जनवरी को धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित किया।

Bhasha
Published : January 14, 2017 9:55 IST
barack obama declares16 january as religious freedome day- India TV Hindi
barack obama declares16 january as religious freedome day

वाशिंग्टन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के नागरिकों से धार्मिक असहिष्णुता के खिलाफ खड़े होने की अपील करते हुए वार्षिक परंपरा के अनुसार 16 जनवरी को धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित किया।

ओबामा ने कल कहा, धार्मिक स्वतंत्रता का सिद्धांत साझी संस्कृति, धर्म या विश्वास पर आधारित नहीं है बल्कि स्वतंत्रता के लिए हमारी साझी प्रतिबद्धता पर आधारित है...और एक अमेरिकी होने के नाते यह हम सबके दिलों में बसता है।

राष्ट्रपति की उद्घोषणा के तहत हर वर्ष अमेरिका में 16 जनवरी को धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया है।

ओबामा ने नागरिकों से ऐसी राजनीति को नकारने की अपील की जो लोगों को उनके धर्म के कारण निशाना बनाती है। उन्होंने कहा, अमेरिका का हिस्सा होने का मतलब कट्टरता को नकारना और दूसरों के लिए आवाज उठाना है... भले ही उनकी पृष्ठभूमि या आस्था कुछ भी हो ...चाहे वे हिजाब पहने या टोपी...।

राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका की ताकत उसकी विविधता में है। ओबामा ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि वर्ष 2015 में हुए घृणा अपराधों में करीब 20 प्रतिशत पीडि़तों को धार्मिक भेदभाव के कारण निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अमेरिकी जीवन की आधारशिला है और यह ऐसा सार्वभौमिक अधिकार है जिसे छीना नहीं जा सकता।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement