Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. न्यूयॉर्क में सिर पर स्कार्फ बांधे बांग्लादेशी महिला की हत्या

न्यूयॉर्क में सिर पर स्कार्फ बांधे बांग्लादेशी महिला की हत्या

बांग्लादेश की एक महिला की न्यूयॉर्क में बेदर्दी से हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि यह एक संभावित नस्लीय हमला था क्योंकि घटना के वक्त महिला ने अपने सिर पर स्कार्फ बांधा हुआ था। नज़मा खानम नाम की यह महिला एक रिटायर्ड टीचर थीं।

IndiaTV Hindi Desk
Published : September 02, 2016 21:16 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।- India TV Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर।

न्यूयॉर्क: बांग्लादेश की एक महिला की न्यूयॉर्क में बेदर्दी से हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि यह एक संभावित नस्लीय हमला था क्योंकि घटना के वक्त महिला ने अपने सिर पर स्कार्फ बांधा हुआ था। नज़मा खानम नाम की यह महिला एक रिटायर्ड टीचर थीं। जब नजमा की हत्या तब वह न्यूयॉर्क के क्वींस में स्थित अपने घर जा रही थीं। लेकिन उनका यह सफर अधूरा ही रह गया और किसी ने बीच रास्ते में ही चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह हमला भी नस्लीय नफरत की वजह से किया गया है। नजमा खानम से पहले भी एक बांग्लादेशी मूल के इमाम पर हमला किया गया था। क्वींस मस्जिद के इमाम और उनके सहयोगी पर एक अकेले बंदूकधारी ने बेहद पास से हमला किया था। इस घटना के करीब दो हफ्ते के बाद खानम की हत्या हुई है।

खानम पर क्वींस में बुधवार को अपनी दुकान से पति के साथ वापस लौटते समय हमला किया गया और छाती में चाकू मारा गया। 'न्यूयॉर्क डेली' की रिपोर्ट के मुताबिक, खानम के भतीजे और सिपाही हुमायूं कबीर (35) ने कहा कि मुझे मेरे चाचा ने बताया कि मेरे चाची की मौत हो गई है। वे रो और चिल्ला रहे थे कि मेरी पत्नी को देश में आते ही मार दिया गया, इससे अच्छी तो उनकी बांग्लादेश में जिंदगी थी।

इस मामले में न्यूयॉर्क की अमेरिकी-इस्लामी संबंध परिषद (सीएआईआर-एनवाई) ने गुरुवार को पुलिस से अपील की कि चाकू मारने की संभव कारणों की जांच की जाए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement