Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. बान की मून ने क्वेटा में हुये आतंकी हमले की निंदा की

बान की मून ने क्वेटा में हुये आतंकी हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के क्वेटा शहर के एक पुलिस अकादमी पर हुये आतंकी हमले की निंदा की और हिंसा के इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वाले

India TV News Desk
Published : October 26, 2016 11:31 IST
ban ki moon condemn quetta terrorist attack- India TV Hindi
ban ki moon condemn quetta terrorist attack

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के क्वेटा शहर के एक पुलिस अकादमी पर हुये आतंकी हमले की निंदा की और हिंसा के इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया। अपने कार्यालय से कल जारी एक बयान में बान ने कहा कि वह उस हमले की निंदा करते हैं जिसमें कम से कम 61 लोग मारे गये और 100 से अधिक लोग घायल हो गये। मृतकों में अधिकतर कैडेट थे।

बान ने हिंसा के इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर बल दिया। बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद से करीब 920 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां आए दिन हिंसक हमले होते रहे हैं। अगस्त में क्वेटा सिविल अस्पताल में एक आतंकवादी बम विस्फोट में 70 से अधिक लोग मारे गये थे। यह विस्फोट तब किया गया था जब बड़ी संख्या में वकील अपने एक जाने माने सहयोगी के निधन पर शोक में एकत्र हुए थे।

जनवरी में, शहर के एक पोलियो उन्मूलन केंद्र को निशाना बनाकर किये गये आत्मघाती हमले में 15 लोग मारे गये थे और करीब 25 लोग घायल हो गये थे। महासचिव ने हमले के शिकार लोगों के परिवार, पाकिस्तान की सरकार और जनता के प्रति संवेदना प्रकट की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement