Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. YouTube पर सबसे ज्यादा 704 करोड़ बार देखा गया यह वीडियो, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

YouTube पर सबसे ज्यादा 704 करोड़ बार देखा गया यह वीडियो, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस वीडियो को 17 जून 2016 को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था, और तब से लेकर अब तक इसके मुरीदों की संख्या 7 अरब को भी पार कर चुकी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 04, 2020 15:40 IST
Baby Shark Dance, Baby Shark Dance Pinkfong, Pinkfong, Baby Shark Dance Video
Image Source : PINKFONG Pinkfong के द्वारा बनाए गए इस वीडियो को अब गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी सबसे ज्यादा बार देखे गए YouTube वीडियो का तमगा दे दिया है।

न्यूयॉर्क: YouTube पर यूं तो रोजाना करोड़ों वीडियो देखे जाते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिनके दर्शक लाखों या करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो है 'Baby Shark Dance', जिसे अब तक 706 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बच्चों का यह गीत इतना लोकप्रिय हुआ है कि इसके प्रशंसक लगभग हर देश में हैं। Pinkfong के द्वारा बनाए गए इस वीडियो को अब गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी सबसे ज्यादा बार देखे गए YouTube वीडियो का तमगा दे दिया है। 'Baby Shark Dance' अब यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला म्यूजिक वीडियो भी है।

7.06 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो

खबर लिखे जाने तक इस लोकप्रिय वीडियो को 7,06,10,82,497 लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 17 जून 2016 को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था, और तब से लेकर अब तक इसके मुरीदों की संख्या 7 अरब को भी पार कर चुकी है। इससे पहले YouTube पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो लुइस फॉन्सी का 'डेस्पैसिटो' था, जो 5 अरब व्यूज को पार करने वाला पहला वीडियो भी था। गिनीज ने कहा कि 'बेबी शार्क डान्स' वीडियो को 2.2 करोड़ से ज्यादा लाइक्स और एक करोड़ डिसलाइक्स मिले हैं। इस तरह यह YouTube पर सबसे ज्यादा लाइक और सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो भी बन गया है।


गुलाबी रंग की लोमड़ी का नाम है Pinkfong
बता दें कि 'Baby Shark Dance' पूरी दुनिया के बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ और इस पर आधारित कई अन्य गाने भी यूट्यूब पर देखने को मिले हैं। इस म्यूजिक वीडियो को Pinkfong ब्रैंड के तहत SmartStudy नाम की कंपनी ने बनाया है। इस कंपनी का हेडक्वॉर्टर साउथ कोरिया में है। यह बच्चों के मनोरंजन के लिए शैक्षणिक और मनोरंजक कंटेंट तैयार करती है। बताया जाता है कि इस कंपनी ने अब तक बच्चों के लिए 4 हजार से भी ज्यादा वीडियो, गाने, गेम्स और ऐप्स तैयार किए हैं। जहां तक Pinkfong का सवाल है, तो यह ब्रैंड के लोगों में दिख रही गुलाबी रंग की लोमड़ी का नाम है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement