मेलबर्न: जीवित चूहे के सिर को चबाते हुए अपना वीडियो फेसबुक पर डालने वाले ऑस्ट्रेलिया के एक 25 वर्षीय व्यक्ति पर तीन वर्ष के लिए पालतू जानवर रखने पर रोक लगा दी गई साथ ही उसे उसके विक्षिप्त व्यवहार के लिए 100 घंटे की सामुदायिक सेवा करने की सजा दी गई है। ब्रिस्बेन के एल्बियन का रहने वाला मैथ्यु मैलोनी जिसे मैड मैट के नाम से जाना जाता है, को ब्रिस्बेन की मेजिस्ट्रेट अदालत ने पशुओं के साथ बर्बरता का दोषी पाया ।यह वीडियो जनवरी में पोस्ट किया गया था और इसे हजारों बार देखा जा चुका है। इसमें मैलोनी एक बक्से में से अपने पालतू चूहे को निकालता है और उसका सिर चबा जाता है। इसके बाद वह वोदका पीता है। इस वीडियो की बहुत आलोचना हुई थी।
मैलोनी की इस हरकत को हद दर्जे की आत्ममुग्धता करार देते हए मेजिस्ट्रेट सुजेट कोट्स ने कहा कि उसका यह व्यवहार क्षमा योग्य नहीं है और जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा है वे समझ सकते हैं कि यह और कुछ नहीं बल्कि बेवकूफी और मूर्खता है। ब्रिस्बेन टाइम्स के मुताबिक कोट्स ने कहा, यह आपका ध्यान आकर्षित करने का तरीका है। अब लोगों को ध्यान आपकी ओर है लेकिन शायद इस तरह का ध्यान आगे से आप अपनी ओर नहीं चाहेंगे।
न्यायाधीश ने मैलोनी को 100 घंटे सामुदायिक सेवा करने का दंड दिया है, और तीन साल तक पालतू जानवर रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उससे अदालत के खर्च के रूप में 89 ऑस्ट्रेलियायी डॉलर जमा करने को भी कहा गया है। मैलोनी ने कहा, मैं अदालत के फैसले को मानता हूं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि जो मैंने किया वह इतना बुरा था। उसने यह भी मानने से इनकार कर दिया कि उसकी इस हरकत से चूहे को कोई तकलीफ हुई होगी। उसने कहा, यह केवल 29 सेकेंड का दर्द था।