Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. GOOD NEWS : अमेरिका में ATM से डॉलर ही नहीं अब पिज्‍जा भी मिलेगा

GOOD NEWS : अमेरिका में ATM से डॉलर ही नहीं अब पिज्‍जा भी मिलेगा

चीज पिज्जा का स्‍वाद पसंद करने वाले अमेरिकी लोगों के लिए एक गुड न्‍यूज आई है अब वे ATM से भी अब पिज्जा लेकर खा सकते हैं।

India TV News Desk
Updated : August 09, 2016 16:47 IST
pizza atm- India TV Hindi
pizza atm

अमेरीका: चीज पिज्जा का स्‍वाद पसंद करने वाले अमेरिकी लोगों के लिए एक गुड न्‍यूज आई है अब वे ATM से भी अब पिज्जा लेकर खा सकते हैं। देश में पहली बार ओहियो में जेविअर यूनिवर्सिटी कैंपस में पिज्जा ATM लगाया गया है।

 
24 घंटे मिलेगी सुविधा, 70 तरह के पिज्‍जा का ले सकेंगे स्‍वाद
ये सुविधा 24 घंटे मिलेगी। पिज्जा वेंडिंग मशीन में 70 तरह के 12 इंच का पिज्जा मिलेगा। ये मशीन 3 मिनट में ताजा और गर्म पिज्जा परोसती है। इसमें टच स्क्रीन द्वारा अपना मनपसंद पिज्जा चुन सकते है।

खर्च करने होंगे 10 अमेरिकी डॉलर
पिज्जा की कीमत 10 अमेरिकी डॉलर है। पिज्जा वेंडिंग मशीन में टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम लगे रहने के कारण पिज्जा ताजा रहता है। इसके साथ पिज्जा गर्म करने के लिए कन्वेक्शन ओवन भी लगा हुआ है, जो 3 मिनट में गर्मागरम पिज्जा परोसता है।
 
कुछ इस तरह से आता है आपके सामने पिज्‍जा
यूजर के पिज्जा चयन करने के बाद ATM उसे ओवन में रखकर काटकर उसके टुकड़े करता है। पिज्जा के टुकड़े करने के बाद उसे गत्ते के डिब्बे में पैक करता है। उसके बाद पिज्जा मशीन से बाहर आ जाता है और आप खाकर आप उसके मजे उठा सकते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement