Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. आईएस के कम से कम 50,000 जिहादी इराक, सीरिया में मारे गए: अमेरिका

आईएस के कम से कम 50,000 जिहादी इराक, सीरिया में मारे गए: अमेरिका

वाशिंगटन: सीरिया और इराक में वर्ष 2014 के आखिर में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बल के अभियानों की शुरआत से अब तक इस्लामिक स्टेट के कम से कम 50,000 जिहादी मारे गए हैं।

Bhasha
Published : December 09, 2016 10:05 IST
ISIS- India TV Hindi
ISIS

वाशिंगटन: सीरिया और इराक में वर्ष 2014 के आखिर में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बल के अभियानों की शुरआत से अब तक इस्लामिक स्टेट के कम से कम 50,000 जिहादी मारे गए हैं। 

अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। आईएस विरोधी गठबंधन द्वारा अगस्त साल 2014 से आतंकवादियों के खिलाफ इराक और सीरिया में करीब 16,000 हवाई हमले किए जा चुके हैं। इनमैं से दो तिहाई हमले इराक में हुए हैं।

 
साथ में, गठबंधन ने आईएस से लड़ने वाले स्थानीय बलों को भी प्रशिक्षण और हथियार मुहैया कराया है। 

अधिकारी ने कल बताया, मैं गिनती नहीं कर रहा हूं लेकिन इस तरह की संख्या बहुत मायने रखती है, इसका प्रभाव दुश्मन पर पड़ता है। अधिकारी के मुताबिक, करीब 50,000 से ज्यादा संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं। 

नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर अधिकारी ने बताया कि नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए हवाई हमले करना पुराना तरीका है। गठबंधन की गणना के मुताबिक, इन अभियानों में 173 नागिरकों की मौत हुई है जबकि आलोचकों का कहना है कि असली आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हैं। 

अमेरिका नीत गठबंधन ने पहले कह चुका है कि वह आईएस को सीरिया और इराक में अंतिम रूप से हराने के लिए चल रहे अभियान के प्रभावी होने का पैमाना हताहतों की संख्या से नहीं मापता। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement