Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. बहामास में डोरियन तूफान से पांच लोगों की मौत

बहामास में डोरियन तूफान से पांच लोगों की मौत

तूफान की गति में कमी आई है और यह अब चौथी श्रेणी में आ गया है, फिर भी इलाके में 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश हो रही है।

Reported by: Bhasha
Updated on: September 03, 2019 10:55 IST
बहामास में डोरियन तूफान से पांच लोगों की मौत पोर्ट - India TV Hindi
Image Source : AP बहामास में डोरियन तूफान से पांच लोगों की मौत पोर्ट 

पोर्ट ​सेंट लुइस (अमेरिका): विनाशकारी तूफान ‘डोरियन’ का कहर बहामास पर सोमवार को भी बना रहा। ऊंची-ऊंची समुद्री लहरों और विध्वंसक हवाओं से द्वीप के निचले इलाके में रह रहे लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इस चक्रवाती तूफान की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के पूर्वी तट पर बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। बहामास के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने इस तूफान को अब तक का सबसे भयावह तूफान बताया है। 

मिनिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अब तक, रॉयल बहामास पुलिस बल ने अबाको द्वीप पर पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है।’’ रेड क्रॉस सोसाइटी ने शुरुआती तौर पर 13,000 हजार मकान क्षतिग्रस्त होने का अनुमान लगाया है। वह उन द्वीपों का हवाला दे रहे थे जहां डोरियन ने रविवार को पांचवीं श्रेणी (सबसे खतरनाक)के तूफान के रूप में दस्तक दी थी। 

यहां 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। अमेरिका के मियामी स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने हालिया बुलेटिन में कहा कि हालांकि, सोमवार को तूफान की गति में कमी आई है और यह अब चौथी श्रेणी में आ गया है, फिर भी इलाके में 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश हो रही है। 

समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। एनएचसी ने बताया कि अब यह पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा। भले ही इसके कमजोर होने की संभावना जाहिर की गई हो लेकिन डोरियन अगले दो दिन तक खतरनाक तूफान बना रहेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement