दक्षिणी राज्य के मिसिसिपी में एक अमेरिकी सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण आज 16 लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया को दी। लेफ्लोर काउंटी आपातकालीन प्रबंधन के निदेशक फ्रेड रैंडले ने सीएनएन को बताया कि सभी 16 मृतक मरीन कोर विमान में सवार थे और इसमें सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा। (मोसुल की आजादी के बाद नजरें 39 भारतीयों की रिहाई पर)
दुर्घटना स्थल से अबतक 12 शव बरामद हो चुके हैं, बाकी शवों की तलाश अभी जारी है। मरीन के एक प्रवक्ता ने अधिक जानकारी ना देते हुए कहा कि 10 जुलाई की शाम केसी-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
मिसिसिपी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के निदेशक ली स्मिथसन ने बताया कि, विमान उत्तर में राजधानी जैक्सन से 85 मील दूर ग्रामीण इलाके में खेतों के पास दुर्घटनाग्रस्त हो बताया जा रहा है विमान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है और इसका मलबा काफी दूर तक बिखरा है। यह भी जानकारी नहीं मिली है कि विमान ने कहां से उड़ान भरी थी।