Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सऊदी अरब सेना भेजेगा अमेरिका, तेल संयंत्रों पर हमले के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

सऊदी अरब सेना भेजेगा अमेरिका, तेल संयंत्रों पर हमले के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

अमेरिका ने सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले के बाद वहां सैन्य बल भेजने की योजना की घोषणा की है। बीबीसी के मुताबिक, अमेरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने पत्रकारों को बताया कि सेना की तैनाती का स्वरूप रक्षात्मक होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 21, 2019 16:14 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Donald Trump

वॉशिंगटन: अमेरिका ने सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले के बाद वहां सैन्य बल भेजने की योजना की घोषणा की है। बीबीसी के मुताबिक, अमेरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने पत्रकारों को बताया कि सेना की तैनाती का स्वरूप रक्षात्मक होगा। कुल सैनिकों की संख्या अभी तय नहीं की गई है।

यमन के ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों ने पिछले सप्ताह दो तेल संयंत्रों पर हमलों की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अमेरिका और सऊदी अरब दोनों ने ही ईरान को दोषी ठहराया है।

इससे पहले शुक्रवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ उच्चतम स्तर के प्रतिबंधों की घोषणा की, जबकि संकेत दिया कि वह सैन्य संघर्ष से बचना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा था कि नया प्रतिबंध ईरान के केंद्रीय बैंक और उसके संप्रभु धन कोष पर केंद्रित होगा।

एस्पर ने शुक्रवार को जॉइंट चीफ ऑप स्टाफ के अध्यक्ष जनरल जोसेफ डनफोर्ड जूनियर के साथ यह घोषणा की। एस्पर ने कहा कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सहायता का अनुरोध किया। सेना हवाई और मिसाइल सुरक्षा को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी, और अमेरिका दोनों देशों को सैन्य उपकरणों की डिलीवरी में तेजी लाएगा।

अमेरिका भले ही हमले के पीछे ईरान का हाथ बता रहा है लेकिन ईरान ने इससे साफ इनकार किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement