वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक ने एक नई रिपोर्ट में कहा है कि ट्रंप प्रशासन को चीन को इस बात पर मनाने की जरूरत है कि वह पाकिस्तान से सीमा पार आतंक संबंधी भारत की चिंताओं का समाधान करने के लिए कहे जो भारत-पाक सैन्य तनाव बढ़ने का एक मुख्य कारण है। यूएस इंस्टि्टयूट ऑफ पीस (USIP) ने रिपोर्ट में आगाह किया है कि सीमा पार से किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि एक बड़े युद्ध में तब्दील हो सकती है जो क्षेत्र के लिए काफी विनाशकारी हो सकता है।
- साइबर हमलों के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून सही तरह से तैयार नहीं
- साल 2050 तक चीन में 3 करोड़ पुरूष होंगे अविवाहित
USIP ने कहा, वाशिंगटन को बीजिंग को इस बात के लिए मनाने की आवश्यकता है कि वह पाकिस्तान से सीमा पार आतंक संबंधी भारत की चिंताओं के समाधान के लिए सौहार्दपूर्ण कदम उठाने को कहे जो भारत-पाक सैन्य तनाव बढ़ने का एक मुख्य कारण है। बीजिंग पहले कदम के तौर पर भारत के खिलाफ हमलों में शामिल आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए इस्लामाबाद को प्रोत्साहित कर सकता है।
उन्होंने कहा, इस बीच, भारत सरकार को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नीति को त्याग देना चाहिए। दोनों देशों द्वारा यह कदम वार्ता बहाल करने के द्वार खोल सकता है और कश्मीर मसले का भी राजनीतिक हल निकला जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) समझौते के बाद चीन और पाकिस्तान के रिश्ते विशेष रूप से गहरे हुए हैं और बीजिंग का इस्लामाबाद की नीतियों पर वाशिंगटन की तुलना में अधिक प्रभाव है।