Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के संबंधों की प्रशंसा की

एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के संबंधों की प्रशंसा की

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के नवनियुक्त महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यहां भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान संरा के साथ भारत के संबंधों की प्रशंसा की और विश्व निकाय द्वारा विभिन्न

India TV News Desk
Published : December 14, 2016 12:09 IST
antonio guterres praised india un relationship- India TV Hindi
antonio guterres praised india un relationship

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के नवनियुक्त महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यहां भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान संरा के साथ भारत के संबंधों की प्रशंसा की और विश्व निकाय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में भारत के योगदान की सराहना की। गुटेरेस द्वारा संरा के नौंवे महासचिव पद की शपथ लेने के तुरंत बाद जयशंकर ने उनसे बात की थी। संरा में भारत के स्थायी मिशन के प्रवक्ता ने कल बताया, नवनियुक्त संरा महासचिव ने संरा के साथ भारत के संबंधों की प्रशंसा की और विश्व निकाय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में भारत के योगदान की सराहना भी की।

प्रवक्ता ने बताया कि जयशंकर ने गुटेरेस को शपथ ग्रहण करने की बधाई दी और उन्हें सतत विकास, शांति और सुरक्षा जैसे उन मुद्दों पर सहयोग का आश्वासन दिया जो वर्तमान संरा महासचिव के लिए प्राथमिकता रहे हैं। जयशंकर ने अवर महासचिव जेफरी फेल्टमैन और संरा के राजनीतिक मामलों के विभाग के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की और साझा हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

सोमवार को गुटेरेस ने संरा के अगले महासचिव के तौर पर शपथ ली थी। कामकाज वह अगले साल एक जनवरी से संभालेंगे। इससे एक दिन पहले यानी इसी महीने वर्तमान महासचिव बान की मून का दस साल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। संरा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने गुटेरेस और जयशंकर की मुलाकात की तस्वीर साझा की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement