Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के राष्ट्रपति मिलना चाहते हैं किम जोंग उन से

अमेरिका के राष्ट्रपति मिलना चाहते हैं किम जोंग उन से

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इच्छा जताई है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलना चाहते हैं। उन्होंने यह भी विश्वास जताया है कि किम जोंग उनके साथ मुलाकात से इंकार नहीं करेंगे।

India TV News Desk
Updated : May 02, 2017 6:56 IST
american president wants to meet kim jong un
american president wants to meet kim jong un

वाशिंगटन: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इच्छा जताई है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलना चाहते हैं। उन्होंने यह भी विश्वास जताया है  कि किम जोंग उनके साथ मुलाकात से इंकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह ऐसा करके सम्मानित महसूस करेंगे। ट्रंप ने ब्लूमबर्ग को दिये साक्षात्कार में कहा, अगर उनसे मिलना मेरे लिए उचित होगा तो ऐसा बिल्कुल करूंगा। मैं ऐसा करके सम्मानित महसूस करूंगा। गौरतलब है कि प्योंगयांग द्वारा उकसावे वाले कई मिसाइल परीक्षणों के बीच हालिया हफ्तों में उत्तर कोरिया के साथ तनाव बढ गया है। (किम जोंग ने US को धमकाया, कहा हमारे समुद्र में पनडुब्बी आई तो डुबा देंगे)

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने बीते सोमवार को चेतावनी दी की वह वह अपने नेतृत्व की चुनी हुई किसी भी जगह और किसी भी समय परमाणु परीक्षण कर सकता है। लंबे समय से कयासों का सिलसिला जारी है कि उत्तर कोरिया लंबी दूरी के किसी मिसाइल परीक्षण या सातवें परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। उधर अमेरिका ने भी बेहद ही कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश ऐसे किसी भी परीक्षण के जवाब में किसी सैन्य हमले की आशंका को खारिज करने से इनकार कर रहा है। इन सब से कोरियाई प्रायद्वीप में कई हफ्ते से तनाव शबाब पर है। उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश अमेरिका की तरफ से उठाए जाने वाले किसी भी कदम का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच पिछले काफी समय से चली आ रही तनातनी के बीच उत्तर कोरिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। जिसकी वजह से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। इस वीडियो में दिखाया गया है कि उत्तर कोरिया की ओर से अमेरिका के शहर पर परमाणु बम गिराया गया। परमाणु बम गिरने के बाद देखते ही देखते अमेरिकी शहर आग में तब्दील हो जाता है। अमेरिका ने इसे उत्तर कोरिया का प्रोपेगेंडा करार दिया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को किम जोंग उन की ओर से जारी किया गया है। अगली स्लाइड में देखें VIDEO

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement