वाशिंगटन: अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से अमेरिका में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ के अनुसार अमेरिका के हर 10 में से करीब छह लोगों ने कहा कि पिछले 12 महीनों में भ्रष्टाचार बढा है। यह जनवरी, 2016 के मुकाबले एक तिहाई अधिक है। (चीन के CPEC परियोजना के लिए पैसे, रोका गया काम )
इस ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है कि 44 फीसदी अमेरिकी नागिरकों ने कहा कि व्हाइट हाउस में भ्रष्टाचार घर कर गया है और यह पहले से आठ प्रतिशत अधिक है। ट्रांसपेरेंसी के अमेरिकी प्रतिनिधि जोए रेटर ने कहा, ‘‘हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि जनता की सेवा करने के संबंध में सरकार की क्षमता में विश्वास पैदा करने में विफल हो रहे है और अब भी ऐसा लगता है कि वे कारपोरेट हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’ सर्वेक्षण में शामिल हर 10 लोगों में से करीब सात लोगों का यह भी मानना है कि सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने में नाकाम हो रही है।
वहीं दूसरी ओर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने भी कहा कि यह हमला इस बात को रेखांकित करता है कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा और जन सुरक्षा को मजबूत करने वाले आव्रजन सुधारों पर राष्ट्रपति के साथ मिलकर काम करे।