वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मिंस्क समझौते पर हस्ताक्षर के तीन साल पूरे होने के अवसर पर रूस को लताड़ लगाते हुए कहा कि जब तक वह यूक्रेन के मुद्दे पर कोई बदलाव नहीं करता तब तक मास्को के खिलाफ प्रतिबंध जारी रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने मास्को पर समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धता को अनदेखा करने और यूक्रेनी संघर्ष को लगातार भड़काने का आरोप लगाया। (बैग के साथ एक्स रे मशीन में घुसी महिला, कारण जान लोट-पोट हो जाएंगे आप )
उन्होंने कहा, "रूस अपनी प्रत्यक्ष भागीदारी को अस्वीकार कर रहा है जबकि रूसी नेतृत्व वाले बल धमका रहे हैं और निशस्त्र संगठन यूरोप में सुरक्षा एवं सहयोग (ओएससीई) की सुरक्षित पहुंच में बाधक बन रहे हैं।"
रूसी सरकार से यूक्रेन में अपनी आक्रामकता समाप्त करने का आग्रह करते हुए नॉर्ट ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध बरकरार रहेंगे जब तक रूस पूरी तरह से मिंस्क समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करता है।